राजकोट। लाठी गांव के पास मोड़ पर स्कूट पार्क करके परिवार सड़क के किनारे खड़ा था, तभी बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि सूत्रापाड़ा में रामेश्वर मंदिर के नजदीक रहने वाले रमेश पुत्र जेठाभाई राठौड़ एक्टिवा पर पत्नी, बेटे और दो बेटियों को बिठाकर मीठापुर में शीतला माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। रमेशभाई परिवार के साथ लाठी के पास मोड़ पर एक्टिवा पार्क करके खड़े थे, तभी एक बेकाबू ट्रक ने पूरे परिवार को कुचल दिया। हादसे में रमेशभाई और उनके बेटे त्रिलोक की मौत हो गई, जबकि पत्नी रामेश्वरी, दो बेटियां सारिका और सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।