नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में बस ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा नागपुर में कन्हान नदी के ब्रिज पर हुआ। बस ने सामने से आ रहे ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटोरिक्शा चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि ऑटोरिक्शा में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। नागपुर से लगभग 20 किलोमीटर दूर कैंपटी में सेना के गार्ड रजिमेंट ट्रेनिंग सेंटर के 15 जवान दो ऑटो में बैठकर खरीदी करने गए थे। वापस लौटते समय लग्जरी बस ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और नागपुर-जबलपुर राजमार्ग को जाम कर दिया।