आहवा। डांग जिले में बारिश होते ही मौसम सुहाना हो गया है। यहां पर्वतों से आच्छादित सापूतारा कुदती सौंदर्य के लिए जाना जाता है। बारिश होते ही प्राकृतिक सौंदर्य निखरने लगता है। बारिश के सीजन में यहां भारी भीड़ होती है। दूर-दूर से पर्यटक कुदरती नजारे का आनंद लेने यहां आते हैं। पर्वत की घाटियों से चारों ओर से घिरे सापूतारा में बारिश होते ही मौसम सुहाना हो जाता है। रविवार को सापूतारा में पर्यटकों की भारी भीड़ रही। भीड़ के कारण पार्किंग में वाहनों की लाइन लग गई। यहां आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए सापूतारा नोटिफाइड एरिया के चीफ ऑफिसर मेहुल भरवाड, उप तहसीलदार वीवी परमार और पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। रविवार को रिमझिम बारिश में पर्यटक कुदरती सौंदर्य का आनंद लेते रहे।
डांग में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, कुदरत का नजारा देखने सापूतारा में उमड़ने लगे पर्यटक
RELATED ARTICLES