Tuesday, March 18, 2025
Homeप्रादेशिकनागपुर में नाबालिग ने बेकाबू कार भीड़ में घुसा दी, पांच को...

नागपुर में नाबालिग ने बेकाबू कार भीड़ में घुसा दी, पांच को कुचला, लोगों ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया

नागपुर। महाराष्ट्र में हिट एंड रन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुणे पोर्श कांड के कुछ दिन बाद वैसा ही एक और मामला सामने आया है। नागपुर में नाबालिग ने स्पीड में कार चलाते हुए भीड़ में घुसा दी। अनियंत्रित कार पांच लोगों को कुचलते हुए आगे जाकर एक पेड़ से टकराकर रुकी।
नंदनवन थानांतर्गत वेंकटेशनगर चौक में केडीके कॉलेज के पास नाबालिग स्पीड में कार चला रहा था। काले रंग की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद फल-सब्जी विक्रेताओं और राहगीरों की भीड़ में घुस गई। अनियंत्रित कार सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर रुकी। इससे सड़क पर कोहराम मच गया। फल-सब्जी विक्रेता समेत 5 लोग घायल हो गए। इसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर है। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गुस्साए लोगों ने नाबालिग को कार से बाहर निकालकर पीटना शुरू किया और उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद नाबालिग कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग और कार मालिक मंगेश गोमाशे को हिरासत में ले लिया है। गोमाशे ने ही नाबालिक को कार की चाबी दी थी। नाबालिग एक गैराज में काम करता है। गैराज मालिक ने रास्ते में खड़ी कार को हटाने के लिए कहा था। नाबालिग को कार चलाने के लिए मजबूर करने वाले गैराज मालिक महेश गोनाडे को भी हिरासत में लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments