न्यूयार्क। टी 20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-8 में प्रवेश कर लिया। चार ग्रुप में बंटी 20 टीमों से 7 टीमें सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं। एक स्थान के लिए दो टीमों में कांटे की टक्कर होगी। शनिवार तक सुपर-8 में पहुंचने वाली 6 टीमें थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है। उसके साथ ही इंग्लैंड की टीम भी सुपर-8 में पहुंच गई। ग्रुप-बी का समीकरण बहुत जटिल था। इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के अंक बराबर थे। रनरेट के आधार पर इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर थी। स्कॉटलैंड की टीम आखिरी मैच हारने के बाद खेल से बाहर हो गई और इंग्लैंड का सुपर-8 में स्थान पक्का हो गया।
ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका सुपर-8 में पहुंच गई हैं। ग्रुप-बी से आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम सुपर-8 में पहुंच गई है। ग्रुप-डी से अब तक केवल साउथ अफ्रीका की टीम ने क्वालीफाई किया है। दूसरे स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मुकाबला चल रहा है।
आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (68) और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 8 में जगह पक्की कर ली। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन कर दिया था लेकिन हेड और स्टोइनिस ने चौथे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर इंग्लैंड के खेमे में राहत पहुंचाई।