सूरत। सूरत की सरदार मार्केट 43.55 करोड़ की आय के साथ पहले नंबर पर है। सूरत में सहरा दरवाजा के पास स्थित सरदार मार्केट में देश के अलग-अलग राज्यों से सब्जियां बिकने के लिए आती हैं। ये सब्जियां सूरत की 70 लाख की आबादी और आसपास की तहसीलों, गांवों में बिकने के लिए जाती हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में सब्जी और अन्य प्रोडक्ट बेचने से सूरत की एपीएमसी मार्केट को 43.55 करोड़ की आय हुई है। मार्केट की वार्षिक आय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
गुजरात नियंत्रित बाजार संघ, अहमदाबाद की ओर से प्रदेश की 262 एपीएमसी मार्केट में से टॉप टेन मार्केटों की आय के आंकड़े जारी किए गए हैं। सूरत की एपीएमसी मार्केट 43.55 लाख की आय के साथ पहले, ऊंझा 43.44 करोड़ के साथ दूसरे और 36.91 करोड़ की आय के साथ राजकोट तीसरे स्थान पर है।