नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले और अमरनाथ की यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय में हाईलेवल की बैठक चल रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव, रॉ-आईबी प्रमुख, एनआईए के डीजी, अर्धसैनिक बलों के डीजी, वायु सेना और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
बैठक में जम्मू कश्मीर में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले पर विस्तृत चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा करने का खाका तैयार हो रहा है। बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हो रही है।
बता दें, जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में रियासी, कठुआ और डोडा में चार आतंकी हमले हुए हैं। इससे इलाके का माहाैल तनावपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सुरक्षाबलों ने कठुआ में एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में छिपकर बैठे बाकी आतंकवादियों की तलाश की जा रही है।