गांधीनगर। गुजरात सरकार ने इम्पेक्ट फी पर महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इम्पेक्ट फी भरने की अवधि बढ़ा दी गई है। राज्य सरकार ने लगातार चौथी बार इम्पेक्ट फी की अवधि छह महीने और बढ़ाई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश में इम्पेक्ट फी भरकर अवैध इमारतों को वैध किया जा सकेगा। इम्पेक्ट फी की तीसरी बार बढ़ाई गई अवधि 16 जून को खत्म हो रही है। 17 जून, सोमवार से इसे छह महीने तक और बढ़ा दिया गया है।
