वडोदरा। करजण से डभोई जाने वाली रोडवेज बस का ड्राइवर शराब पीकर बस चला रहा था। किसी यात्री ने इस बारे में परिवहन निगम में ऑनलाइन शिकायत की थी। बस करजण से डभोई पहुंची तब ड्राइवर मुकेश मताभाई बारिया(निवासी- दाहोद, कंथागर गांव) को कार्यालय में बुलाकर ब्रेन ऐनेलाइजर से जांच की गई तो शराब के नशे में पाया गया। डभोई परिवहन निगम के असिस्टेंट प्रवीण बेचरभाई तडवी ने डिपो मैनेजर की सूचना पर बस ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रोहिबिशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर अागे की जांच शुरू कर दी है।