अमरेली। यहां के सुरगपुर गांव में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए 17 घंटे तक जी तोड़ मेहनत की। स्थल पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया।
शुक्रवार को सुरगपुर गांव में खेत में काम कर रहे मजदूर की डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग और 108 एंबुलेंस की टीम तुरंत मौक पर पहुंच गई थी। 108 की टीम ने बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम शुरू किया। फायर विभाग और एनडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बाहर निकालने के लिए 17 घंटे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया।