कुवैत। बुधवार को कुवैत की एक छह मंजिला इमारत में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई थी। हादसे में मारे गए भारतीयों का शव लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि पहुंच गया है। कुवैत गए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इसी विमान से वापस लौटे हैं। कोचीन एयरपोर्ट पर कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर शवों को घर तक पहुंचाने के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। भारतीय दूतावास के अनुसार कुवैत की घटना में मारे गए 45 भारतीयों में से केरल के 23, तमिलनाडु के 7, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 3-3, ओडिशा के 2, बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और हरियाणा के एक-एक नागरिक हैं। भारतीय दूतावास ने बताया कि शवों को कोच्चि और दिल्ली में राज्य सरकार के संबंधित प्रतिनिधियों को सौंपा जाएगा।
बताया जाता है कि मरने वालों में अधिकांश कुवैत की कंपनी एनबीटीसी में काम करते थे। जिस इमारत में आग लगी थी, वह भी एनबीटीसी की थी। बुधवार को कुवैत के मंगाफ इलाके में छह मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए थे।