Sunday, March 16, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयजी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने इटली की...

जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

इटली में जी-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हुए हैं। जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान रक्षा सहयोग पर चर्चा की और औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है। इस दौरान पीएम मेलोनी ने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम को बधाई दी। पीएम मोदी ने जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण के लिए पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध महत्वपूर्ण हैं। इटली में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषिसुनक से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के पीएम मे मिलकर खुशी हुई। मैंने भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है। जी-7 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक-दूसरे को गले लगाया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन से मिलना हमेशा सुखद होता है। भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments