न्यूयार्क। शुक्रवार को फ्लोरिडा में अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। मैच रद्द होने से अमेरिका की टीम को फायदा हुआ और वह सुपर-8 में पहुंच गई। इससे पाकिस्तान की टीम को गहरा झटका लगा और वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। पाकिस्तान के साथ-साथ आयरलैंड और कनाडा का सफर भी यहीं समाप्त हो गया।
पाकिस्तान की टीम अमेरिका और भारत से हार गई थी। सुपर-8 में पहुंचने की उसकी उम्मीदों पर फ्लोरिडा की बारिश ने पानी फेर दिया। ग्रुप-ए में भारत छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है, जबकि अमेरिका के पांच अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका सातवीं टीम है जो सुपर-8 में पहुंची है। इससे पहले 2009 में आयरलैंड, 2014 में नीदरलैंड, 2016 में अफगानिस्तानर, 2021 में नामाीबिया भी यह कारनामा कर चुकी हैं।