डांग। गुरुवार को रात में अचानक आसमान में घने बादल छा गए और भारी बारिश होने लगी। सापूतारा समेत इलाको में भारी बारिश शुरू हो गई। इसी बीच गलकुंड में पहाड़ पर बादल फटने की जानकारी सामने आई। बादल फटने से खापरी नदी में बाढ़ आ गई और आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया। कोजवे पर पानी भरने के बाद अावागमन बंद कर दिया गया। मौसम विभाग ने 13 और 14 जून को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। डांग के अलावा नवसारी जिले में भी बारिश होने की जानकारी मिली है।
डांग जिले के गलकुंड में बादल फटने से खापरी नदी में आई बाढ़, कोजवे पानी में डूबा
RELATED ARTICLES