शुक्रवार को दो राज्यों में हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आंध्र प्रदेश: कृष्णा जिले में लकड़ी लादकर जा रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में मिनी ट्रक सामने से आ रहे कंटेनर से धमाके के साथ टकरा गया। भीषण हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक में 10 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्य प्रदेश: दतिया जिले में ट्रैक्टर की टॉली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन एक ही परिवार के बताए जाते हैं। हादसे में 19 लाेग घायल हो गए हैं। ट्रैक्टर की ट्रॉली में 30 से अधिक लोग सवार थे। सभी रतनगढ़ में माता के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। सुबह करीबन पांच बजे दुरसडा थाना के जोरा मैथाना पाली गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि दीसवार गांव के करीबन 200 लोग छह ट्रॉली में बैठकर माता के मंदिर में जा रहे थे। इसी बीच एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से 15 फीट नीचे गिर गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में क्रांति (17) पिता नवल किशोर, कामनी (19) पिता नवर किशोर और सीमा (30) पत्नी नवल किशोर की मौत हो गई। ये तीनों एक ही परिवार की थी। इसके अलावा रोशनी (17) पिता रमेश अहिरवार और सोनम (11) पिता चंदन अहिरवार की भी जान चली गई।