Monday, March 17, 2025
Homeराजकोटअमरेली के सुरगपुर गांव में डेढ़ साल की बच्ची 40 फीट गहरे...

अमरेली के सुरगपुर गांव में डेढ़ साल की बच्ची 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की

अमरेली। अमरेली से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां के सुरगपुर गांव में मजदूर की डेढ़ साल की बच्ची 40 से 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही अमरेली फायर विभाग और 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। 108 टीम द्वारा बोरवले में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू कर दी गई है। फायर विभाग ने बाेरवेल में कैमरा लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। प्रशासन की ओर से बच्ची को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। फायर की टीम बोरवेल में कैमरा लगाकर बच्ची की हरकत पर नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि सुरगपुर गांव में भानुभाई भीखाभाई काकडिया के खेत में 40 से 50 फीट गहरा बोरवेल है। यहां काम करने वाले मजदूर की डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते अचानक बाेरवेल में गिर गई। बच्ची के गिरने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बोरवेल के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के आला-अफसर भी जल्द सुरगपुर गांव पहुंचेंगे।

प्रदेश में पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
द्वारका के कल्याणपुर गांव में दो साल की बच्ची खेलते-खेलते बाेरवेल में गिर गई थी। घटों की मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। वडोदरा के छावणी इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर 10 फिट गहरे बाेरवेल में एक बच्ची गिर गई थी। फायर की टीम ने बड़ी मुश्किल से बच्ची को बाहर निकाला था। हालांकि उसकी भी मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments