न्यूयार्क। भारतीय टीम ने सुपर-8 में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम का अगला मैच 15 जून को कनाड़ा के साथ होगा। यह मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच के बाद दो खिलाड़ियों को स्वदेश भेजने का फैसला लिया गया है। शुभमन गिल और आवेश खान को इंडिया भेजन की तैयारी हो रही है।
शुभमन गिल, आवेश खान, रिंकू सिंह और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ी के रूप में इंडिया टीम के साथ हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड, 9 जून को पाकिस्तान और 12 जून को अमेरिका से मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंच चुकी है। दो खिलाड़ियों को वापस लौटाने का बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई अाधिकारी बयान जारी नहीं िकया गया है। भारतीय टीम 4 अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ टी 20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए अमेरिका गई हुई है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने अथवा बाहर होने के बाद अतिरिक्त खिलाड़ियों को खेलने का माैका मिलता है ्र।