सूरत। घोड दौड़ रोड पर अभिनंदन अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल का स्लैब धमाके के साथ नीचे गिर गया। स्लैब के गिरने से इतना कंपन हुआ कि आसपास के लोग भयभीत हो गए। अभिनंदन अपार्टमेंट में नवीनीकरण के दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा के तौर पर बगल वाली इमारत को खाली करवा दिया गया है। माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि लापरवाही से स्लैब गिरा है। मामले की जांच की जाएगी।