सूरत। उमरपाड़ा तहसील के उचवाण गांव के दोहरे हत्याकांड में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन बदमाशों को सूरत (देहात) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उमरपाडा तहसील के उचवाण गांव में रेलवे स्टेशन के पास स्थित कब्रस्तान में रात के समय अनजान लोगों गड्ढा खोदकर शव को दफनाया था। सुबह ग्रामीणों को कब्रस्तान में शव दफनाने की भनक लगी तो तुरंत उमरपाडा में शिकायत की। उमरपाड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और अधिकारियों की मौजूदी में जब मिट्टी हटाई गई तो अदंर से दो शव मिले। दोनों के हाथ पीछे बंधे थे और मुंह में पकड़ा ठूंसा हुआ था। दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। कब्र से निकाले गए दोनों शवाें की पहचान बिलाल उर्फ चांदी जमील सैयद और अजहरुद्दीन उर्फ अज्जू कादर शेख (निवासी-सूरत) के रूप में की गई है। मामले की जांच कर रही सूरत (देहात) पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि सूरत के लिंबायत में रहने वाले खुर्शीद मुनव्वर अली सैयद ने अफजल को दोनों को जान से मारने की सुपारी दी थी। दोहरे हत्याकांड में अफजल का भाई असलम शेख और कौशिक पुत्र प्रताप वसावा भी शामिल था। पुलिस की टीम ने लिंबायत से खुर्शी मुनव्वर अली और असलम हाजी शेख को गिरफ्तार करने के बाद उमरपाडा से तीसरे आरोपी प्रताप वसावा को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि खुर्शीद मुनव्वर का मृतक बिलाल के साथ किसी बात को लेकर पिछले एक साल से रंजिश चल रही थी। खुर्शीद ने बिलाल की हत्या करने के लिए अपने दामाद असलम सैयद को 16 लाख में सुपारी दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।