गांधीनगर। गांधीनगर के महात्मा मंदिर में गुरुवार को शहरी विकास विभाग की ओर से प्रदेश की महानगरपालिकाओं और नगर पालिकाओं को विकास कामों के लिए 2111 करोड़ की ग्रांट का चेक वितरण समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट गेम जोन अग्निकांड की घटना से ऐसा लगता है कि इतना सब कुछ करने के बावजूद हमसे कहीं कोई भूल हो गई। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो रही है? हमारी पहली प्राथमिक लोगों की जान बचाना है। इसमें कोई समझौता नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने गेम जोन के लिए एसओपी बनाई है। आम जनता से सलाह भी मंगाया है। इसमें कोई कमी न रह जाए, हमें इसका ध्यान रखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तेजी से विकास कर रहे हैं, पर जिसके लिए विकास कर रहे हैं, उसका ध्यान तो रखना चाहिए। सीएम पटेल ने कहा कि जनता की छोटी-छोटी शिकायतों पर ध्यान देकर उसका त्वरित समाधान करना ही सही विकास है।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गिफ्ट सिटी में आयोजित फिडे वर्ल्ड जूनियर चेस चैम्पियनशिप के समापन समारोह में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के हाथों विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, ट्रॉफी आैर मेडल्स दिए गए।
गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ गुजरात और ऑल इंडिया चेस फेडरेश के सहयोग से आयोजित चैम्पियनशिप के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से देश के स्पोर्ट्स सेक्टर में बड़ा बदलाव आया है और देश में श्रेष्ठ स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है।