नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत अग्निकांड पर दुख जाहिर करते हुए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत फंड से मृत नागरियों के परिवारों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा है- कुवैत में आग की घटना दुखद है। प्रधानमंत्री ने अग्निकांड में झुलसे क्यक्तियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास परिस्थित पर नजर रखे हुए है और पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों के साथ काम रहा है।
भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
अग्निकांड के बाद भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी जारी किया है। पीड़ित परिजन कुवैत में भारतीय दूतावास में सपर्क कर सकते हैं। उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजय ने विदेशमंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर कुवैत की आब में केंद्र से हस्तक्षेप करने की मांग की है। पिनराई विजय ने लिखा है- मेरी आप से अपील है कि कुवैत सरकार से संपर्क करो और भारतीय दूतावास को राहत और बचाव के लिए अापश्यक सूचना दो।