कुवैत। खाड़ी देश कुवैत के दक्षिण शहर मंगाफ में बुधवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। घटना में 41 भारतीयों के मरने की खबर सामने आ रही है।रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने की घटना सुबह हुई। किचन में रखे सिलेंडर में विस्फोट होने से आग 6 मंजिला इमारत में फैल गई। मृतकों में अधिकतर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं। आग की घटना में 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि बिल्डिंग में 160 लाेग अवैध रूप से रहते थे। बिल्डिंग का मालिक केरल का एक बिजनेसमैन बताया जाता है।
कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबा ने कहा कि बिल्डिंग मालिकों की लालच के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। गृह मंत्री ने पुलिस को इमारत के मालिक, इमारत का रखरखाव करने वाले और यहां रहने वाले मजदूर जिस कंपनी में काम करते हैं, उसके मालिक को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री ने कहा कि मैं नगर निगम के निदेशकों को बुलाऊंगा और सभी संपत्ति मालिकों से बात करूंगा। यदि कोई संपत्ति नियमों का उल्लंघन करती हुई पाई गई तो उसे सुबह हटा दिया जाएगा या मालिक स्वयं संपत्ति हटा देगा, अन्यथा मैं नगर पालिका को ऐसी संपत्तियों को हटाने का आदेश दूंगा।
एक यूजर्स ने कुवैत की इमारत में लगी आग की घटना को सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट किया है। जिसमें 41 लोगों के मारे जाने का उल्लेख है। फोटो में दिखाई दे रहा है कि पूरी इमारत से धुआं निकल रहा है और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।