हरदोई। बुधवार को सुबह जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बालू से भरा ट्रक झोपड़ी पर पलट गया, जिसमें परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष, दो मिलाएं और चार बच्चे हैं। ट्रक गंगा के किनारे से बालू लादकर जा रहा था, तभी अचानक मोड़ पर अनियंत्रिक होकर झोपड़ी पर पलट गया। परिवार में अब एक बच्ची ही जिंदा बची है, वह भी घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को झोपड़ी से बाहर निकाला। ट्रक के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से निकाला गया। वाकया मल्लावां कस्बे में चुंगी नं. 2 का बताया जाता है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला(45), उसकी पत्नी सुधार (42), पुत्री सुनैना(11), लल्ला(5), बुद्धू(4), हीरो(22), करन(25)और कोमल (5) की मौत हो गई। मृतकों में बल्ला का दामाद, बेटी और नाती भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हादसे पर संज्ञान लिया है।