नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी में मंगलवार को रायबरेली में मतदाताओं को धन्यवाद देने के बाद बुधवार को केरल के वायनाड पहुंचे। राहुल गांधी लगातार दूसरी बार यहां से सासंद चुने गए हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड में लोगों धन्यवाद देने के बाद कहा कि बताओ मैं कहां से सांसद रहूं। मैं आपसे सवाल करता हूं, क्या पसंद करूं- रायबरेली या वायनाड। इसका कारण यह है कि मैं मोदी की तरह भगवान नहीं हूं। उनकी तरह मुझे ईश्वर ने नहीं भेजा है।
कहो, मैं कहां सांसद बन सकता हूं? मैं आपसे पूछ रहा हूं कि क्या चुनना है, वायनाड या रायबरेली? इसका कारण यह है कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की तरह भगवान नहीं हूं।’ भगवान ने मुझे उनके जैसा नहीं भेजा। मैं एक आम आदमी हूं। मेरे भगवान भारत की गरीब जनता है। इसलिए मुझे आपसे पूछकर निर्णय लेना होगा कि अब क्या करना है? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि वायनाड और रायबरेली के लोग मेरे फैसले से खुश होंगे. मैं सभी का आभारी हूं कि नफरत को प्यार से और अहंकार को विनम्रता से हराया गया।