वडोदरा। यहां के रणोली यार्ड में बुधवार को ट्रक अनलोड करते समय अचानक भीषण अाग लग गई। आग लगते ही यार्ड में भगदड़ मच गई। आग ने ट्रक को भी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। समय पर आग पर काबू पान से बड़ा हादसा टल गया। आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।