अहमदाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलीपीन की एक महिला से 6.50 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। महिला तस्कर यह ड्रग्स अहमदाबाद में सप्लाई करने वाली थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि महिला दो साल में 20 बार भारत के अलग-अलग शहरों में आ चुकी है। एनसीबी की अहमदाबाद जोनल यूनिट के अतिरिक्त निदेशक बलिराम पाटिल को खुफिया जानकारी मिली थी कि फिलीपींस की एक महिला अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी मात्रा में ड्रग्स लेकर आने वाली है। जिसकी सप्लाई अहमदाबाद में होने वाली है। एनसीबी की टीम फिलीपींस से अाने वाले यात्रियों पर नजर रख रही थी। इसी बीच जिनालीन लिमोन नामक महिला की आशंका के आधार पर जांच शुरू की। एनसीबी ने उसके सामानों की जांच करके स्कूल बैग में छिपाकर रखी गई 2.12 किलाेग्राम हेराइन जब्त की। इसकी बाजार कीमत करीबन 6.50 करोड़ आंकी गई है। एनसीबी ने महिला ड्रग्स तस्कर से पूछताछ की तो पता चला कि वह टूरिस्ट वीजा पर 20 बार भारत आ चुकी है। तीन बार तो अहमदाबाद आई है। वह एक ट्रिप में दो से ढाई किलोग्राम हेरोइन अपने साथ लेकर आती थी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला अब तक भारत में 100 करोउ़ से अधिक कीमत की ड्रग्स भारत में ला चुकी है।