गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने दसवीं कक्षा में गणित विषय और ग्यारहवीं में प्रवेश को लेकर एक अहम फैसला लिया है। जीएसईबी के मुताबिक, कक्षा-10 में बेसिक और स्टैंडर्ड गणित होने पर ग्यारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय ग्रुप-ए के साथ-साथ ग्रुप-बी और ग्रुप-एबी या सामान्य संकाय में प्रवेश मिल सकता है। बोर्ड के मुताबिक जो छात्र कक्षा-10 में बेसिक गणित विषय लेंगे, उन्हें मेरिट टेस्ट के जरिए साइंस के ग्रुप-ए में प्रवेश मिल सकेगा। यह फैसला शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू किया जाएगा।
बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष-2021-22 से कक्षा 10 में स्टैन्डर्ड और बेसिक गणित में से कोई एक विकल्प शर्तों के अधीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा कई शर्तों में संशोधन किया गया है। जिसमें कक्षा 10 की परीक्षा में गणित विषय में (स्टैंडर्ड और बेसिक गणित) दो विकल्प देने का प्रावधान किया गया है।
मौजूदा प्रावधान की बात करें तो दसवीं में स्टैंडर्ड गणित पढ़ने वाले छात्र ग्यारहवीं में विज्ञान अथवा सामान्य संकाय में प्रवेश ले सकेंगे। संशोधित प्रावधान की बात करें तो दसवीं में स्टैंडर्ड अथव बेसिक गणित के साथ उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को तीन विकल्प दिए गए हैं। ग्यारहवीं विज्ञान में ग्रुप-1, ग्रुप-बी अथवा ग्रुप एबी में प्रवेश ले सकते हैं अथवा ग्यारहवीं सामान्य संकाय में भी प्रवेश ले सकते हैं।