बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार के दशहरा मैदान में एक धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ सतनामी समाज का विरोध प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। प्रदेशभर से 7-8 हजार प्रदर्शनकारी जुट गए। इससे पहले जिलाधिकारी और एसपी कार्यालय पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा को देखते हुए बाजार की सभी दुकानें बंद कर दी गईं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगा दी गई।
15 मई की रात कुछ अज्ञात लोगों ने बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमर गुफा में स्थित सतनामी समाज द्वारा पूजे जाने वाले ‘जैतखंभ’ को तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने कहा कि विरोध शुरू होने से पहले सतनामी समाज ने प्रशासन से कहा था कि विरोध शांतिपूर्ण होगा, लेकिन हिंसक हो गया।
मुख्यमंत्री िवष्णु देव साई ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का अनुरोध भी किया है।