प्रतापगढ़। कोतवाली पट्टी के पूरेभीखा गांव में 27 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि पूरेभीखा गांव के सुनील यादव(27) पुत्र रामलाल की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। उसके सिर में गोली लगी है। घर से दो सौ मीटर दूर खेत में उसका शव पड़ा था। सुबह शौच करने गए लोगों ने शव को खेत में देखा तो भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्वी एएसपी दुर्गेश सिंह भी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिया है। सुनील की जेब से असलहा और मोबाइल मिला है। ग्रामीणों ने बताया कि सुनील को दो संदिग्ध युवकों के साथ देखा गया था। उधर, पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या बताया है। एएसपी दुर्गेश सिंह ने कहा कि हत्या और आत्महत्या दोनों ऐंगल से इसकी जांच की जाएगी।