नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ लेने के दूसरे ही दिन किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। पीएम ने सोमवार को किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर कर 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए। इससे देश के करीबन 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, इसीलिए हम सत्ता में वापस आते ही सबसे पहला फैसला उनके कल्याण के लिए ले रहे हैं। भविष्य में भी हम किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और अधिक काम करते रहेंगे। बताया जा रहा है कि आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है। इसमें सरकार कई बड़े फैसले भी ले सकती है। कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रियों को उनके विभागों का बंटवारा भी हो सकता है।