अहमदाबाद। स्कूलों में वैकेशन खत्म होने वाला है। इसी बीच वैकेशन बढ़ाए जाने की अफवाह फैली हुई थी। गुजरात शिक्षा बोर्ड ने वैकेशन बढ़ाने को अफवाह बताते हुए कहा कि स्कूल 13 जून से खुल जाएंगे। प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण स्कूल संचालक मंडल और अभिभावन अधिकार ग्रुप ने वैकेशन को 13 जून से बढ़ाकर 20 जून करने की मांग की थी। गुजरात शिक्षा बोर्ड, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और अहमदाबाद के डीईओ कार्यालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
अहमदाबाद के जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि अभिभावकों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। स्कूल संचालक मंडल ने आवेदन देकर वैकेशन एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की थी, पर उसे मान्य नहीं किया गया है। स्कूल अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगे।
गुजरात स्कूल संचालक मंडल ने गर्मी का हवाला देते हुए वैकेशन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।