सूरत। मिलेनियम मार्केट-2 को सील करने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई। सोमवार को सुबह दुकानों में काम करने गए हजारों कर्मचारी इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए। सुबह मार्केट में पहुंचे व्यापारी सील देखकर निराश हो गए। व्यापारी इन दिनों त्योहारी सीजन की तैयारी में जुटे हुए हैं, ऐसे में मार्केट सील होने से कारोबार पर असर पड़ेगा। व्यापारी मार्केट प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं।
ये है मामला: पांच नोटिस देने के बाद भी लापरवाही करने पर एनओसी रिन्युअल रद्द
नगर निगम के फायर विभाग ने मिलेनियम मार्केट-2 को वेन्टिलेशन और बिजली की समस्या को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। मार्केट प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दे रहा था। पांच नोटिस देने के बाद भी ठोस कार्रवाई न होने पर फायर विभाग ने मिलेनियम मार्केट-2 के एनओसी रिन्यूअल को रद्द करके रविवार को देर रात पूरी मार्केट को सील कर दिया। सोमवार को सुबह दुकानदार मार्केट में पहुंचे तो सील देखकर भौचक्का रह गए। नगर निगम द्वारा मार्केट सील किए जाने से पूरा कामकाज ठप हो गया है। मार्केट में सुबह से ही भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
