Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलटी-20 वर्ल्ड कप: टी-20 वर्ल्ड कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान...

टी-20 वर्ल्ड कप: टी-20 वर्ल्ड कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया

न्यूयार्क। टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला न्यूयार्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहा था। बारिश होने की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शीर्ष बल्लेबाज भी फेल हो गए। अक्षर पटेल और ऋषभ पंत के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 13, ऋषभ पंत 42, विराट कोहली 4, अक्षर पटेल 20, सूर्य कुमार यादव 7, शिवम दुबे 3, हार्दिक पंड्या 7, अर्शदीप सिंह 9 और सिराज नाबाद 7 रन बनाए। रविन्द्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए। शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।

पाकिस्तान को 120 गेंदों में 120 रन का लक्ष्य मिला। ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि, पांचवें ओवर में बुमराह ने बाबर (13) को पवेलियन भेज पहला झटका दिया और भारतीयों की उम्मीद जगाई। आखिरी 10 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। पाकिस्तान की टीम मैच में बनी हुई थी। आखिरी पांच ओवर में 37 रन की जरूरत थी। इमाद वसीम और शादाब खान क्रीज पर थे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 16वां ओवर अक्षर को थमाया और अक्षर ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ दो रन दिए। यहां से भारत ने मैच में वापसी की। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। पाकिस्तान के खिलाड़ी तेजी से रन बना रहे थे। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को आठ रन की जरूरत थी और नसीम ने एक रन लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने छह रन से जीत हासिल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments