दुबई। अदन की खाड़ी में रविवार को एक मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला किया गया। इसमें यमन के हूती विद्राेहियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। मिसाइल जहाज के आगे के हिस्से पर गिरी जिससें उसमें आग लग गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हमला एंटीगुआ और बारबुडा के झंडे वाले एक मालवाहक पोत पर हुआ है। ब्रिटिश सुरक्षा फर्म एंब्रे ने यह जानकारी दी है। ब्रिटेन के मेरीटाइम ट्रेड आॅपरेशंस ने बतााय कि जहाज के कप्तानने उन्हें घटना के बारे में सूचित किया। हूती विद्रोही पिछले कुछ महीनों से लाल सागर, अदन की खाड़ी और अरब सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बना रहे हैं।
अदन की खाड़ी में हूती विद्रोहियों ने मालवाहक जहाज पर मिसाइल से हमला किया
RELATED ARTICLES