Wednesday, March 19, 2025
Homeअहमदाबादपर्यटक 16 जून से गिर अभ्यारण और गिर नेशनल पार्क में शेर...

पर्यटक 16 जून से गिर अभ्यारण और गिर नेशनल पार्क में शेर नहीं देख सकेंगे, सफारी रूट चार महीने तक बंद

जूनागढ़। आगामी 16 जून से सासण गिर में पर्यटक शेरों को नहीं देख पाएंगे। 16 जून से गिर अभ्यारण और गिर नेशनल पार्क बंद हो जाएगा। एशियाई शेरों का एकमात्र स्थान गिर नेशनल पार्क 15 अक्टूबर तक बंद रहेगा। इस दौरान जिप्सी के सभी सफारी रूट को भी बंद कर दिया जाएगा। पर्यटक देवलिया सफारी पार्क में शेरों को देख सकेंगे। बारिश के सीजन में शेर, तेंदुआ, हिरन, साबर, चिंकारा समेत वन्यजीवों का प्रजनन काल होता है। शेरों के प्रजनन काल में खलल न हो, इसलिए वन विभाग द्वारा 15 जून से सासण जंगल को चार महीने तक बंद कर दिया जाता है। प्रजनन काल के दौरान शेर काफी आक्रामक होते हैं और किसी भी हमला कर सकते हैं। इस दौरान शेरों की कड़ी निगरानी की जाती है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जून के मध्य तक मानसून गुजरात में आ जाता है। भारी बारिश होने की वजह से जंगल के अंदर की सड़कें काफी खराब हो जाती हैं, कभी-कभी यह पर्यटकों के लिए असुरक्षित हो जाती हैं। गिर जंगल से होकर बहने वाली नदियां भी अपने रौद्र रूप में होती हैं। नदियाें में बाढ़ आने के कारण पुल आदि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इस वजह से गिर अभ्यारण को बारिश के सीजन में चार महीने के लिए बंद कर दिया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments