जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध तीर्थस्थल शिवखोड़ी में दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर घात लगाए बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। फायरिंग के बाद बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई। आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आतंकियों का ग्रुप राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। घटना की सचूना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं। घटना रविवार को शाम करीबन छह बजे की बताई जाती है। आतंकी हमले में 33 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने खबर मिल रही है।
श्रद्धालुओं से भरी बस नं. जेके 02 एई 3485 शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी, तभी पौनी और शिवखोड़ी के बीच चंडी मोड के पास घात लगाए बैठे आतंकियों ने सामने से हमला कर दिया। बस बेकाबू होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा- जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस पर आतंकी हमला बेहद निंदनीय है। जघन्य कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
पुलिस और सेना के जवानों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर हमला होने के बाद भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की तलाशी के लिए सर्च अाॅपरेशन शुरू किया है।