नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले कैबिनेट के संभवित मंत्रियों के पास फोन आने लगे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा नेता राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेडीएस के नेता कुमार स्वामी, जेडीयू के रामनाथ ठाकुर, हम के जीतन राम मांझी, आरएलडी के जयंत चौधरी, एलजेपी के चिराग पासवान और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को फोन करके बताया गया कि उन्हें मंत्री की शपथ लेनी है। पीएम मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा कर सकते हैं।
गुजरात की बात करें तो अमित शाह, राज्यसभा सांसद एस. जयशंकर, जेपी नड्डा, मनसुख मांडविया, निमूबेन बामणिया और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल को मंत्री बनाया जा सकता है। पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
अभी तक इन सांसदों को आ चुके हैं फोन
अमित शाह (भाजपा)
राजनाथ सिंह (भाजपा)
नितिन गड़करी (भाजपा)
पीयूष गोयल (भाजपा)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (भाजपा)
मनसुख मांडविया (भाजपा)
अर्जुन राम मेघवाल (भाजपा)
सर्बानंद सोनोवाला (भाजपा)
शिवराज सिंह चौहान (भाजपा)
एस. जयशंकर (भाजपा)
किरण रिजिजू (भाजपा)
धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा)
गिरिराज सिंह (भाजपा)
अर्जुनराम मेघवाल (भाजपा)
जितिन प्रसाद (भाजपा)
मनोहर लाल खट्टर (भाजपा)
अश्विनी वैष्णव (भाजपा)
डॉ. चंद्र शेखर पेम्माासनी (टीडीपी)
किंजरापू राम मोहन नायडू (टीडीपी)
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)
चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
जीतन राम मांझी (हम)
रामदास आठवले (आरपीआई)
ललन सिंह (जेडीयू)
रामनाथ ठाकुर (जेडीयू)
प्रताप राव जाधव (शिवसेना-शिंदे)