भावनगर। कोलियाक में निष्कलंक महादेव मंदिर में दर्शन करने गए एक ही परिवार के 5 लोग नहाते समय समुद्र में डूबने लगे। वहां मौजूद तैराकों ने सभी की जान बचा ली। पानी पीने के कारण मां-बेटी की हालत गंभीर है, उन्हें भावनगर के सर टी. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बोरतलाव में रहने वाली इंदुबेन लाभूभाई राठौड(35), अपनी दो बेटियों नीता(13), पायल(18) और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोलियाक में निष्कलंक महादेव मंदिर में दर्शन करने गई थी। दर्शन करने से पहले सभी समुद्र में स्नान करने लगी। इसी बीच पानी के तेज बहाव में बह गई। वहां मौजूद तैराकों ने समुद्र में छलांग लगाकर सभी की जान बचा ली। इंदूबेन और उनकी दोनों बेटियों को भावनगर के सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।