न्यूयार्क। टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैन न्यूयार्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार रात 8:00 बजे मैच शुरू होगा। खतरनाक पिच पर पाकिस्तान का सामना करने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रैक्टिस की है। नासाउ की पिच अब तक किसी की समझ में नहीं आई है। असमान उछाल और धीमी आउटफील्ड की वजह यहां 100 रन बनाना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है। इस फील्ड पर नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका टीम का मुकाबला हो चुका है। नीदरलैंड ने बड़ी मुश्किल से 103 रन बनाए। टारगेट को पूरा करने में साउथ अफ्रीका के पसीने छूट गए। इससे पहले हुए मैच में श्रीलंका और आयरलैंड की टीम 100 रन के अंदर ही आउट हो गई थी। इस फील्ड पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल है।
भारतीय कोचिंग स्टाफ ने न्यूयॉर्क की “खतरनाक उछाल वाली” पिच और पाकिस्तान टीम की खतरनाक गेंदबाजी काे ध्यान में रखते हुए छह अभ्यास मैचों में से तीन को रफ किया है, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने अभ्यास किया है।
अमेरिका जैसी टीम से हारने के बाद पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। वह जी-जान से मैदान में उतरेगी।
पिछले मैच में थ्रो डाउन के कारण रोहित शर्मा के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, हालांकि उन्होंने अन्य भारतीय बल्लेबाजों के साथ जमकर अभ्यास भी किया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान की आक्रामक गेंदबाजी का सामना करने के लिए कमर कस रहे हैं। कई दिग्गज इस पिच की आलोचना कर रहे हैं। इस पिच पर भारत का पहला ग्रुप मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने आयरलैंड को 96 रन पर आउट कर दिया था। इसके बाद रोहित और अन्य खिलाड़ियों को एहसास हुआ कि न्यूयॉर्क की पिच पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह की गेंदबाजी का सामना करना एक चुनौती होगी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आज सुबह इस पिच पर अभ्यास किया, हालांकि उनके शीर्ष खिलाड़ी कैगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्सिया ने चोट की आशंका के कारण अभ्यास नहीं किया। इसके बाद भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाकियों ने तीन घंटे के अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना किया।