देवभूमि द्वारका। रूपेण बंदरगाह से पुलिस ने करोड़ों रुपए कीमत के ड्रग्स के पैकेट बरामद किए हैं। पिछले सप्ताह गांधीधाम के नजदीक करोड़ों रुपए के ड्रग्स लावारिस हालत में पाए गए थे।
पुलिस का कहना है कि माफियाओं ने गुजरात की सीमा में ड्रग्स घुसाने के लिए नई तरकीब अपनाई है। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में ड्रग्स के पैकेट को प्लास्टिक में पैक करके समुद्र में फेंक देते हैं, यह तैरते हुए सौराष्ट्र-कच्छ तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद माफियाओं के एजेंट उसे बाहर निकालकर चोरी-छिपे पंजाब और मुंबई पहुंचाते हैं।
पिछले सप्ताह कच्छ में गांधीधाम के नजदीक समुद्र के किनारे करोड़ों रुपए के ड्रग्स लावारिस हालत में बरामद हुए थे। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं, शुक्रवार को रात द्वारका के नजदीक समुद्र में फेंके गए ड्रग्स के पैकेट तैरकर रूपेण बंदरगाह के नजदीक वलवाला गांव के पास पहुंच गए। पुलिस को रात में ड्रग्स के पैकेट समुद्र में तैरकर आने की खुफिया सूचना मिली थी। पुलिस ने रूपेण बंदरगाह के आसपास सर्च ऑपरेशन शुरू करके ड्रग्स के 25 पैकेट बरामद किया। इसकी कीमत करोड़ों रुपए आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी भी चालू है।