सूरत। शुक्रवार को रात साढ़े ग्यारह बजे दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। कार चालक ने स्पीड में कार चलाते हुए सड़क के किनारे फुटपाथ पर बैठे 7 लाेगों को कुचल दिया। हादसे में पिता-पुत्र समेत 3 की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों में एक गर्भवती महिला भी है। ड्राइवर ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खोते हुए चार बाइक को भी टक्कर मारी। इसी बीच एक बाइक कार के पहिए के नीचे आ गई और घिसटते हुए काफी दूर तक गई।
हादसे में देवेशभाई वाघाणी, वियान पुत्र देवेश वाघाणी(उम्र-6) और संकेत हिम्मतभाई वावडिया(मृतक वियान के मौसा) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उत्राण पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालक जिग्नेश पुत्र अमृतलाल गोहिल(40) को गिरफ्तार कर लिया है। वह पेशे से दर्जी है और वल्लभीपुरा के राजगरा गांव का मूल निवासी है।
उत्राण थाने के इंस्पेक्टर एडी महंत ने बताया कि आरोपी कार चालक जिग्नेश ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वह अहमदाबाद में कैंसर पीड़ित अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस आ रहा था। मोटा वराछा से गुजरते समय अचानक उसे नींद आई और यह हादसा हो गया। आरेापी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नशे की हालत में था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हादसे का शिकार जिग्नेश मेवाणी ने बताया कि शुक्रवार को रात में मेरी दो बहनें, दोनों जीजा, उनके बच्चे सभी सड़क के किनारे बैठे थे, तभी अचानक एक बेकाबू कार हमें रौंदते हुए आगे निकल गई। हादसे में एक जीजा और भांजे की मौत हो गई। पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बहन और जीजा की हालत बहुत गंभीर है।
