सूरत। कपड़ा व्यापारी लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे हैं। इस साल शादी के कम मुुहूर्त और भयंकर गर्मी से कारोबार पर असर पड़ा है। व्यापारी अब त्योहारों की सीजन पर उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगस्त में त्योहार शुरू होने पर ग्राहकी निकलेगी। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बाहरी मंडी के व्यापारियों ने अभी से इन्क्वायरी शुरू कर दी है। व्यापारियों की इन्क्वायरी से कपड़ा मार्केट में थोड़ी बहुत रौनक दिखाई देने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि अब मिल प्रिन्टेड, डिजिटल प्रिन्टेड और फैन्सी कपड़ों का ट्रेंड आ रहा है। व्यापारी इसकी डिमांड को देखते हुए वीवर्स को ऑर्डर देने भी शुरू कर दिए हैं। बुनकरों को भी त्योहारी सीजन में अच्छ आॅर्डर मिलने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो जून के खत्म होते ही कपड़ा बाजार में ग्राहकी शुरू हो जाएगी जो अक्टूबर तक चलेगी।