वडोदरा। वडोदरा-हालोल रोड पर जरोद के नजदीक लकड़ी के गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियाें को आग बुझाने में लगाया गया। हालोल के साथ कलोर और प्राइवेट कंपनी की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने मौके पर पहुंच गई। आग को आगे फैलते देख वडोदरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। रात 10 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
बता दें, जदोद में जोर्ड इंजीनियरिंग कंपनी के पीछे जोली वुड के नाम से खुले मैदान में लकड़ी का बड़ा गोदाम है। शुक्रवार को दोपहर में लकड़ी को गोदाम में अचानक आग लग गई। सूखी लकड़ी के कारण आग तेजी से फैल रही थी। गोदाम से निकलने वाला धुआं बहुत दूर तक दिखाई दे रहा था। आग से कोई जानहानि नहीं हुई। गोदाम में आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।