सूरत। रांदेर में सब्जी बेचने का लाइसेंस बनाने के लिए 45 हजार रुपए घूस लेने वाले क्लर्क और फूड इंस्पेक्टर को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता रांदेर में किराए की दुकान लेकर सब्जी बेचता है। दुकान में सब्जी बेचने के लिए लाइंसेंस जरूरी है। शिकायतकर्ता ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। रांदेर जोन के हेल्थ विभाग के फूड इंस्पेक्टर हेमंत कुमार पुत्र गुणवंत राय गोहिल लाइसेंस देने के लिए 45 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। शिकायतकर्ता के पास उतने रुपए नहीं थे, तो उसने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) में शिकायत कर दी। फूड इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम क्लर्क गुलाम यासीन नासिर हुसैन को देने के लिए कहा था। क्लर्क ने शिकायतकर्ता को रंग उपवन के पास, नानपुरा में नगर निगम के होमियोपैथिक दवाखाने में बुलाया था।
एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर क्लर्क गुलाम यासीन नारिस हुसैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फूड इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की 1 लाख और क्लर्क गुलाम हुसैन की 45 हजार रुपए तनख्वाह है। एसीबी ने दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।