नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद एनडीए ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को समर्थन पत्र सौंप दिया है। आज दिल्ली के पुराने संसद भवन में एनडीए के नेताओं की बैठक हुई। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, एचडी कुमारस्वामी, अनुप्रिया पटेल, जीतन राम माझी और पवन कल्याण समेत नेता मौजूद रहे। एनडीए के घटक दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मोदी ने मुलाकात की।