पालनपुर। शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में चढ़ाए गए 175 किलो सोने काे सरकार के गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के अंतर्गत निवेश किया है। इससे मिलने वाले ब्याज से मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढोतरी की जाएगी। अंबाजी मंदिर में श्रद्धालु भारी मात्रा में सोने-चांदी का दान करते हैं। अंबाजी मंदिर ट्रस्ट के पास अब तक कुल 175 किलो सोना इकट्ठा हुआ है। इसकी कुल कीमत 122 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मंदिर में 6000 किलो चांदी भी इकट्ठा हुई है। इसकी कीमत करीबन 50 करोड़ रुपए है। मंदिर ट्रस्ट जल्द ही इसकी वैल्यूएशन करके इसे भी सरकार की योजना में जमा करने वाला है। मंदिर में चढ़ाने गए सोने को ट्रस्ट ने पिघलाकर बिस्किट के रूप में तैयार कराया है। इसे सरकार की गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत बैंक ऑफ बडौदा में जमा किया गया है। सरकार की गोल्ड मोनेटाइजेशन योजना के तहत सोना-चांदी बैंक में जमा कराने पर उस पर ब्याज देने की सुविधा है। श्री आरासुरी देवस्थान ट्रस्ट ने इस योजना का फायदा उठाने का फैसला लिया है।