साबरकांठा। साबरकांठा जिले में हिम्मतनगर के पास इडर हाइवे पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। बर्थ डे पार्टी मनाकर वापस आ रहा डॉक्टर परिवार हादसे का शिकार हो गया। मृतकों में 7 महीने की एक बच्ची भी है। यहां सड़क का काम चल रहा है। पिछले एक सप्ताह में पांच से अधिक हादसे हो चुके हैं। हाईवे अथॉरिटी के कामकाज को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।