वलसाड। डांग जिले के पर्वतीय क्षेत्र सापूतारा समेत निचले इलाके के गांवों में शुक्रवार को बिजली की गरज के साथ भारी बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। जून के दूसरे सप्ताह में मानसून आने का अनुमान है। डांग जिले में पिछले कुछ दिनों से माैसम बदला हुआ है। शुक्रवार को अचानक आसमान में घने बादल छा गए और छिटपुट बारिश होने लगी। बारिश होने से सापूतारा घूमने आए प्रर्यटकों का काफी आनंद आया। वहीं, वलसाड तहसील के कपराडा में भी बारिश होने की जानकारी मिली है। शुक्रवार को देर शाम अचानक आसमान में घने बादल छा गए और बारिश होने लगी। भारी बारिश होने से कपराडा और आसपास के गांवा में जगह-जगह पानी भर गया।
सापूतारा-कपराडा में बिजली की गरज के साथ भारी बारिश, जगह-जगह पानी भर गया
RELATED ARTICLES