सूरत। भटार में अमरदीप अपार्टमेंट की लिफ्ट में सिर फंसने से 12 साल के नाबालिग की मौत हो गई। मृतक एक महीना पहले गर्मी की छुटि्टयां बिताने ओडिशा से अपने पिता के पास सूरत आया था। बेटे की अचानक मौत होने से परिवार में शोक छा गया।
ओडिशा का मूल निवासी और वेडरोड के रहमत नगर में रहने वाला रामचंद्र शाहू लूम्स के कारखाने में काम करता है। रामचंद्र शाहू का 12 साल का बेटा राकेश 7वीं कक्षा में पढ़ता था। गर्मी की छुटि्टयां बिताने वह पिता के पास सूरत आया था। राकेश भटार में अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां गया था। राकेश लिफ्ट से सातवीं मंजिल पर जा रहा थाा, इसी बीच उसका सिर अचानक लिफ्ट में फंस गया। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।