नई दिल्ली। दिल्ली में एनडीए के संसदीय दल की बैठक हो रही है। राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया। एनडीए की बैठक पुराने संसद भवन में हो रही है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि यह प्रस्ताव केवल यहां बैठे लोगों की इच्छा नहीं है। यह देश के 140 करोड़ लोगों का प्रस्ताव है। यह देश की आवाज है कि पीएम मोदी अगले 5 साल तक देश का नेतृत्व करें। इसके बाद बैठक में शामिल भाजपा सांसद नितिन गडकरी ने नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के प्रस्ताव का समर्थन किया।
लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद एनडीए ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संसदीय दल की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी आज सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
संसदीय दल की बैठक में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनाथ के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। जो काम बचा है उसे पूरा करेंगे। उधर, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई देते हैं, क्योंकि हमने चुनाव में शानदार जीत हासिल की है। मोदी ने चुनाव के दौरान 3 महीने तक लगातार काम करते रहे, उन्होंने कभी आराम नहीं किया।
चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी(R) के संसदीय दल का नेता चुना गया
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुना गया। चिराग पासवान ने बिहार की पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी सीटों पर जीत हासिल की है। कहा जा रहा है कि इस बार मोदी कैबिनेट में चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।